radhayadav,mahilacriketar,india women
राधा यादव क्रिकेटर
यदुवंशी परिवार की तरफ से बहुत बहुत बधाई। क्षेत्र मड़ियाहूं ,जौनपुर के अजोशी ग्राम निवासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राधा यादव का चयन 20-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में हुआ। राधा यादव ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था ।20 वर्षीय राधा यादव
ऑलराउंडर खिलाड़ी है। मुंबई में अपने पिता के साथ रहकर क्रिकेट खेलने वाली राधा यादव वर्तमान में गुजरात से क्रिकेट खेलती है। जनपद जौनपुर के खेल प्रेमियों की तरफ से विश्व कप की टीम में चुने जाने पर राधा यादव को हार्दिक बधाई।।
Comments
Post a Comment