Posts

Showing posts from August, 2021

Sarojini Nagar Market Delhi

Sarojini Nagar Market Delhi me h yha pr kapde bahut hi saste price me mil jate h yha north south delhi me pdta h yha pr ledise cloth undergarments export pice k orjinal Zara brand k hote h Sarojini Nagar se online shopping krne k liye 7238039008 pr call kr skte h ya mere YouTube account pr vijite kr skte h  Channel Name Raghu Service Link....  https://youtube.com/channel/UCiwNl-8Dm2_o9FeuqG8JrPQ

ससुराल

ससुराल      शादीी के बाद पहली बार रीना घर रहने आई। बड़ी मुश्किल से दस दिन रहने की अनुमति मिली थी। घर पहुँचते ही उसकी निगाहें माँ के कमरे, घर के कोने-कोने पर घूमने लगी। मैं हैरान थी ऐसा क्यूँ? कुछ देर बैठकर उसने मेरे कमरे का कोना-कोना झाड़ दिया। परदे निकाल कर दूसरे बदल दिये। हर चीज़ साफ़ कर दी। मुझे कुछ अजीब सा लगा। वह दस दिन रही, उसने घर का कोना-कोना सँवारा। मुझे किसी भी काम को हाथ न लगाने दिया। मेरे पास यह बच्ची २३ साल रही, कभी-कभार कोई भी काम अपनी मर्ज़ी से करती तो करती वरन् हँसती-खेलती बहाने बनाकर टाल ही जाती मेरा काम। छोटे बच्चे की तरह लिपटकर फरमाइशें पूरी कराती। पर अब ऐसा कुछ भी न था। कल उसे वापस जाना था कि मुझसे रहा न गया। पूछ ही बैठी कि इतना बदलाव मात्र महीने भर में कैसे आ गया। वो मुस्कुरा दी फिर मुझसे लिपट कर बोली, “माँ, मेरे ससुराल में सब सुबह जल्दी उठ जाते हैं, ज़रा सी आहट सुन मैं भी जग जाती हूँ। फिर सारा दिन माँ, बापू व दादी सास, दीदी सब मिल-मिलकर काम करते हैं और दिन का पता भी नहीं चलता कहाँ निकल जाता है? रात को थक कर एकदम नींद आ जाती है, यहाँ आने से पहले महसूस...